¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | अनुष्का ने आयुष को दी धमकी, शालू की जान खतरे में! | 30 Jan | Zee TV

2025-01-30 82 Dailymotion

आगामी एपिसोड में जब अनुष्का गिरफ्तार होती है, तो आयुष उसे रोकता है, जिससे अनुष्का को लगता है कि वह उससे प्यार करता है। लेकिन आयुष सबके सामने शालू के माथे पर अपना खून लगाकर अपने प्यार का इजहार करता है। यह देख अनुष्का गुस्से में आ जाती है और शालू से आयुष को छीनने की कसम खाती है। शालू इस पल से भावुक हो जाती है, लेकिन क्या अनुष्का कोई नई साजिश रचेगी?